Anti CAA Protests are going on across the country. Meanwhile, more than 100 former bureaucrats have written an open letter to the people expressing serious objection to the constitutional validity of CAA. In this open letter, former bureaucrats have written that the NPR and NRC have made all these exercises unnecessary.These bureaucrats include former Delhi Deputy Governor Najeeb Jung, the then Cabinet Secretary KM Chandrasekhar and former Chief Information Commissioner Wajahat Habibullah.
नागरिकता संशोधन कानून के ख़िलाफ़ को लेकर देशभर में विरोध-प्रदर्शन का दौर जारी है। इस बीच CAA की संवैधानिक वैधता पर गंभीर आपत्ति जताते हुए 100 से ज़्यादा पूर्व नौकरशाहों ने लोगों के नाम एक खुला पत्र लिखा है। इस खुले खत में पूर्व नौकरशाहों ने लिखा है कि NPR और एनआरसी ये सब गैर-ज़रूरी और व्यर्थ की कवायद की है। इन नौकरशाहों में दिल्ली के पूर्व उप राज्यपाल नजीब जंग, तत्कालीन कैबिनेट सचिव के एम चंद्रशेखर और पूर्व मुख्य सूचना आयुक्त वजाहत हबीबुल्ला शामिल हैं।